बिहार में हर रोज टूट रहा है कोरोना का रिकॉर्ड , पटना में मिले 1898 मरीज और पुरे बिहार में पिछले 24 घंटे में 7870 संक्रमित मिले है . वही अगर मौतों की बात करे तो पटना 11 और पुरे सूबे में 51 लोगो की मौत हो चुकी है |
ऐसे में बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, स्टेडियम और जिम आदि को बंद करने का आदेश 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया. खेल आयोजनों और प्रशिक्षण पर लगी रोक भी हटा ली गयी है. शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया गया है.
सरकार का कहना है की बिना आपदा प्रबंधन समूह से विचार-विमर्श किये, विभागीय स्तर पर आदेश जारी कर दिया गया था.जल्द ही राज्य सरकार के स्तर पर विचार- विमर्श कर समेकित रूप से नया आदेश जारी किया जायेगा.