Happy News Year 2022 : आज कनाट प्लेस आने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें आप

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चेकिंग की जाएगी।

नई दिल्ली। नए साल का जश्न हो या कुछ और। यदि आपने कनॉट प्लसे आने का सोचा हुआ है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको नए साल का जश्न मनाना हो। दिल्ली एनसीआर में रहते हों, और आज शाम में कर्नाट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास जाने का प्लान हो, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। घर से निकलने से पहले इस खबर को सुन लें। देख लें। एक और कोरोना का डर और दूसरी ओर नए साल के लिए होने वाली भीड़। दोनों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी सख्ती का प्लान बनाया गया है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्रों के दौरान डीडीएमए की ओर से 28 दिसंबर को जारी आदेशों को कड़ाई से लागू किया जाएगा। वाहनों को मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रणजीत सिंह फ्लाईओवर(बाराखंभा रोड से टॉलस्टॉय क्रासिंग), मिटो रोड- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, चेम्सफोर्ड रोड(नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आरके आश्रम कार्ग-चित्रगुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर,जीपीओ गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बांग्लासाहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्लासाहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोलचक्कर और स्टेट इंट्री रोड- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगे कनॉट प्लेस व आसपास के इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये प्रतिबंध नए वर्ष का जश्र खत्म होने तक लगा रहेगा। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और बाहरी सर्किल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
इस प्लान के मुताबिक आपको शाम में 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के इलाके में आने की अनुमति नहीं है। यदि आप दिल्ली मेट्ो से यात्रा कर रहे हैं, तो राजीव चौक से बाहर निकलने भी अनुमति नहीं है। इसके पीछे जो मुख्य कारण है, वो यह कि आप न तो कोरोना की चपेट में आएं और न ही कोरोना स्प्रेडर बने। सरकार तो यही कहती है आपसे घर में रहिए, सुरक्षित रहिए। नए साल का जश्न मनाना है, तो अपने घरों में मनाइए। अपनों के साथ।