Haryana : नहीं चला कांग्रेस का दांव, पूरी तरह सेफ है खट्टर सरकार

अविश्वास कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, अगर कोई बात पसंद न आए तो अविश्वास पैदा कर दीजिए। कांग्रेस संगठन के अंदर भी अविश्वास देखने को मिलता है... अविश्वास की कार्यशैली कांग्रेस को लाभ नहीं देने वाली, विश्वास ही लाभ देगा।

चंडीगढ। उत्तराखंड में सियासी नाटक के बाद लगा कि हरियाणा भी उसी राह चलेगा। विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। सदन में चर्चा हुई, मतदान हुआ और राज्य में भाजपा सरकार पहले की तरह सुरक्षित है।
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने बुधवार को कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की है। भाजपा-जजपा सरकार ने विश्वास मत हासिल हासिल कर लिया है। इससे पहले आज दिन भर हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव को लेकर चर्चा हुई। मनोहर लाल सरकार को 55 विधायकों का साथ सदन में मिला। वहीं, 32 विधायकों ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मत किया।

इससे पहले सदन में अविश्वास पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि अविश्वास कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, अगर कोई बात पसंद न आए तो अविश्वास पैदा कर दीजिए। कांग्रेस संगठन के अंदर भी अविश्वास देखने को मिलता है… अविश्वास की कार्यशैली कांग्रेस को लाभ नहीं देने वाली, विश्वास ही लाभ देगा।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने लोगों का विश्वास खो दिया है। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया और इस पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय तय किया। चर्चा के बाद वोटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी को निराशा हाथ लगी।

वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने अपने भाषण में कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि 10 साल ये नारा लगा कि ‘हुड्डा तेरे राज में किसान की ज़मीन गई ब्याज़ में’। हमने पिछले 1 साल में 30,000 करोड़ रुपये की अलग-अलग फसलें MSP पर खरीदी हैं। पिछली बार 1800 खरीद केंद्र बनाए थे। इस बार भी प्रत्येक किसान को विश्वास दिलाते हैं कि जैसे ही मंडी में आपका जे फॉर्म कटेगा, उसके 2 दिन के अंदर आपके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।

चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। उनके विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी नहीं जा सकते।” उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने नवंबर में किसानों को रोका, उनके विरुद्ध पानी की बौछार का इस्तेमाल किया और वे दिल्ली की ओर न जा सकें इसलिए सड़कें तक खोद दी गईं। हुड्डा ने कहा, “सरकार को यह पता होना चाहिए कि वह इन तरीकों का इस्तेमाल कर किसानों के मनोबल को तोड़ नहीं सकती।”