Heavy Rain in Delhi NCR : दिल्ली-एनससीआर सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश से लोग हो रहे हैं परेशान

मानसून पूरे शबाब पर है। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कई इलाकों से खूब बारिश होने की खबर आ रही है। लोग भींगकर अपने काम पर जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था चरमराती दिख रही है।

नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर बारिश की चपेट में है। गुरुवार की सुबह कई इलाकों में बारिश हो रही है। मध्य दिल्ली में खूब बारिश हुई। इंडिया गेट और आईटीओ चौराहे पर खूब जाम लगा। कनॉट प्लेस इलाके में मिंटो रोड पर पानी भरने से गाड़ियों के आवाजाही में दिक्कत देखी गई। लोगों को अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई सरकारी कार्यालयों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम उपस्थिति देखी गई।

भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट, पालम, लोदी रोड, द्वारका, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा में बरसात हो सकती है। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उससे सटे आस-पास के राज्यों में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अपने अंतिम दौर में हैं और इसी कारण इस वक्त ये हर जगह भारी बारिश करा रहा है।

राजधानी दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर दो दिनों के लिए करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है.. इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद व औरैया शामिल हैं।

कई राज्यों में अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विभाग ने इससे पहले कहा था कि 17 सितंबर के दौरान गुजरात राज्य, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है तो वहीं महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मेघवर्षा हो सकती है। जबकि बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोस्‍टल कर्नाटक, तमिलनाडु के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।