UP में AAP की सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त

अगर महंगी बिजली और महंगा बिल आपके घर में आता हैं तो इसमें अपराधी आप नहीं बल्कि अपराधी वो सरकार है जो महंगी बिजली आपको बेचकर पैसा कमा रही है, वो पार्टी है जो महंगी बिजली करके अपना चंदा जुटा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कामकाज के नाम पर आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में जनता से वोट करने की अपील कर रही है। अभी उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था, बिजली, स्वास्थ्य आदि की बात कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बनाती है, तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। साथ ही बिजली कभी नहीं कटेगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार हैं जिनके घरों में योगी सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेजे हैं और योगी सरकार उनको अपराधी मान रही है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम ऐसे सारे बिजली के बिल माफ़ करेंगे। 2015 से पहले दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। दिल्ली सरकार की मेहनत से यह नज़ारा बदला है और अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम यह वादा पूरा करेंगे।


खास बात यह भी है कि एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 100 विधानसभा प्रभारी /संभावित प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी की। प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर विधानसभा प्रभारियों के नाम घोषित करते हुए बताया कि ये साथी पार्टी के अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने का काम करेंगे, इनका काम सही रहा तो इनको ही पार्टी वहां अपना प्रत्याशी बनाएगी। इस सूची में पिछड़े वर्ग से 35 प्रभारी बनाकर उन्हें बड़ा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। वहीं, आप की इस सूची में 20 ब्राह्मण 16 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। संजय सिंह ने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है।