कंझावला केस में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया है.कंझावला घटना मामले में गृह मंत्रालय (एमएचए) को दिल्ली पुलिस से एक विस्तृत रिपोर्ट मिली है जिसमें एक महिला के शरीर को कई किलोमीटर तक घसीटा गया था।रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है।
Kanjhawala death case | Ministry of Home Affairs (MHA) has received a detailed report from Delhi Police in Kanjhawala incident case in which a woman's body was dragged for several kilometres by a car after it hit her scooter.
— ANI (@ANI) January 12, 2023
यहीं नहीं गृह मंत्रालय ने जांच में कमी को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है।गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द अदालत में चार्जशीट दायर करने और सभी जरूरी कदम उठाने का भी आदेश दिया है, ताकि उन्हें सजा मिल सके.गृह मंत्रालय की तरफ से डीसीपी पर भी कार्यवाई की बात कहीं गई है ।मंत्रालय ने कहा कि जिस वक्त वारदात हुई, इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें कि कानून व्यवस्था के क्या इंतजाम हैं और अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो उनके खिलाफ भी शख्त कार्यवाई की जाएगी।