LPG Cylinder Price Hike: महिलाओं की बढी चिंता, रसोई गैस फिर हुई महंगी

कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर 1533 रुपये, कोलकाता में 1598 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये में बिक रहे हैं।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में महंगाई ने घरों का बजट बिगाड दिया है। खासकर महिलाओं की चिंता भी अभी कई गुना बढी है। केंद्र सरकार की नीतियों के कारण रसोई गैस की कीमतें आसमान छूने लगी है। सरकार ने एक महीने में तीसरी बार बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की है।

आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इससे पहले 4 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 25 रुपये बढ़ी थीं और 15 फरवरी को इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। दिसंबर, 2020 से अब तक रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ा दी हैं। फरवरी में तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर का कीमतें बढ़ाई गई हैं। पिछले 21 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले LPG Gas की कीमतें 100 रुपये बढ़ गई हैं। इस बढ़ोतरी के कारण आज से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई।

दिल्ली और मुंबई में इसकी कीमत 794 रुपये है। वहीं, कोलकाता में यह 822 रुपये का मिलेगा। लखनऊ में LPG सिलेंडर की कीमत बढ़कर 832 रुपये, आगरा में 807 रुपये और जयपुर में 805 रुपये हो गई है। इसके साथ पटना में यह 884 रुपये में मिलेगा। इंदौर में इसकी कीमत 822 रुपये, पुणे में 798 रुपये और अहमदाबाद में रसोई गैस का सिलेंडर 801 रुपये में मिलेगा।

एक तरफ बीते तीन महीनों में गैस के दाम में 2 सौ रूपय तक का इजाफा किया गया है, तो दूसरी ओर कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर 1533 रुपये, कोलकाता में 1598 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये में बिक रहे हैं।

गैस और पेट्रोल के बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में विरोध मार्च निकाला। ममता बनर्जी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की स्कूटर पर बैठकर प्रदर्शन में शामिल हुईं। बता दें कि यह प्रदर्शन हाजरा से नबान्न तक किया गया। प्रदर्शन के बाद टीएमसी सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।