मोदी तेरे राज में महंगाई बढ रही अपार- पेट्रोल -डीजल हुआ शतक के पार

ऐसा लग रहा है कि अब मोटरसाइकिल को छोड़कर साइकिल पर चलने की आवश्यकता पर गया है।

कोरोना माहमारी की मार झेलने के बाद अब देश वासी महंगाई की मार झेल रहे हैं। समानों की कीमत में हो रही बेतहाशा वृद्धि होने से लोग परेशान हैं।
देश में 4 मई के बाद अभी तक पेट्रोल-डीज़ल के दाम में 32वी बार इजाफा हुआ है। तब जाकर मुज़फ्फरपुर मे पेट्रोल 101.48 रुपये और डीजल 95.12 रूपये हुआ है। हलाकि पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल वाहन में लेने वाले का कहना है कि पहले से बहुत बहुत ज्यादा महंगा होने से काफी दिक्कत हो रहा है क्योंकि डीजल पेट्रोल के साथ साथ खाद्य तेल के कीमत में भी वृद्धि हुई है।

ऐसा लग रहा है कि अब मोटरसाइकिल को छोड़कर साइकिल पर चलने की आवश्यकता पर गया है। पहले हम लोग 50 से 100 रुपये का तेल डलवाकर काम चला लेते थे लेकिन अब 50 से 100 रुपये के तेल में काम नहीं चल रहा हैं।

गौरतलब है कि जब NDA गठबंधन ने सत्ता में आने के लिए डीज़ल पेट्रोल को लेकर लगातार बयान बाजी करने का काम किया। और रैलियों में कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार देश में आएगी तो महंगाई कम होगा पेट्रोल-डीजल के कीमतों में गिरावट आएगी,वही इसके साथ ही बाबा रामदेव ने भी कहा कि पेट्रोल का दाम कम हो जाएगा।लेकिन आज पेट्रोल की कीमत सेंचुरी मारकर 101.48 पर नवाद पारी खेल रहा है, वही दूसरी ओर डीजल सेंचुरी से 5 रन कम बनाकर नवाद पारी 95.12 पर खेल रहे हैं।यहां आपको बता दें की 2014 में जब मोदी जी चुनावी प्रचार कर रहे थे तो देश में उस समय 80 रुपये पेट्रोल की कीमत थी और मोदी जी इसे लेकर हंगामा बरपा रहे थे लेकिन आज उनके सासन में जब पेट्रोल शतक पार कर चुका है तो वे कुछ बोलने को तैयार नहीं।और बेचारी जनता महंगाई से त्रस्त होकर खुद के भाग्य को कोस रही है|