नई दिल्ली। पहली जुलाई महंगाई का सौगात लेकर आई है। अब तक तेल कंपनियों ने आम आदमी का जीना दूभर किया था, अब तो राजधानी दिल्ली में दूध के दामों में दो रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है। वहीं, रसोई गैस के दामों में वृद्धि होना तय है। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल भले ही महंगाई को लेकर हल्ला करते रहे हों, लेकिन इससे कोई अंतर नहीं हो रहा है।
पहली जुलाई को दिल्ली में अमूल कंपनी ने अपने दूध के दामों में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की है। आज से अमूल कंपनी के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि कर दी है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल बाद यह निर्णय लिया गया हैं। इसके पीछे डीजल आदि के दामों में वृद्धि आदि है। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि मदर डेयरी सहित अन्य दूध कंपनियां भी जल्द ही वृद्धि करने वाली है। इससे हर घर पर इसका असर पड़ेगा। जब सरकार की प्राथमिकताओं में जनता के हित शुमार ही ना हों तो इस तरह के बेतुके जवाब या बातें सामने आती ही है। देश की जनता इन लोगों के तमाशे को अच्छे से देख रही है, वक्त आने पर करारा जवाब मिलेगा।
कहा जा रहा है कि सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी।