नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे है व्यापार मेला का आज आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार होने के कारण मेला में काफी भीड़ होगी। वर्किंग में डे में लोगों की भीड़ अपेक्षाकृत कम होते हैं। बता दें कि यह मेला हर साल 14 नवंबर से शुरू होता है और 27 नवंबर तक चलता है।
पानीपत से आए एक हैंडलूम विक्रेता ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार कमाई उतनी अधिक नहीं रही। हमने भी अपने सामानों की कीमत में छूट दी है। बावजूद इसके लोग खरीदादारी कम कर रहे हैं। सहारनपुर के एक दुकानदार ने बताया कि इस बार लोग एक तरह से विंडो शॉपिंग कर रहे हैं। खरीददारी के बजाय सामानों को छूते हैं, दाम पूछते हैं और अगले स्टॉल पर निकल जाते हैं।
व्यापार मेला में लगे हुनर मेला जनजाति कलाकारों के हाल और अन्य सभी स्थानों पर राजस्थान के हस्तशिल्प और अन्य वस्तुओं विशेष कर जयपुरी रज़ाइयों की भारी माँग देखी जा रही हैं।हाल नम्बर तीन की प्रथम मंज़िल पर बनायें गए राजस्थान मंडप में आत्म निर्भर राजस्थान की झलक देखने को मिल रही है।
जानकार भी मानते हैं कि इस बार प्रगति मैदान के व्यापार मेला में अन्य वर्षों के बजाय खरीदादारी बेहद कम हुई है। इसके पीछे कोरोना के कारण आई आर्थिक बदहाली भी है। जो लोग यहां आते हैं, वो शौक के बजाय जरूरत की सामान खरीद रहे हैं।