COVID19 Update : कम तो हुआ कोरोना, लेकिन मौतें रूक नहीं रहीं

कोरोना कम हुआ है। लोग शादी आदि आयोजनों में पूरी तरह से बेखबर दिखाई दे रहे हैं। नतीजा, कई इलाकों में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है। सरकार की चिंता भी यह है कि कहीं यह फिर से विकराल रूप धारण कर लिया, तो क्या होगा ?

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामले भले ही कम हों, लेकिन इससे होने वाली मौतें अभी भी जारी है। यह केंद्र सरकार और उन राज्य सरकारों के लिए अभी भी चिंता का कारण है, जहां इसका प्रसार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के साथ इसको लेकर बात कर रहा है।
मुंबई में कोरोना वायरस के 230 नए मामले सामने आए, 248 रिकवरी हुईं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,677 नए मामले आए, 6,632 रिकवरी हुईं और 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई। असम में कोरोना वायरस के 175 नए मामले सामने आए, 219 रिकवरी और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 402 नए मामले सामने आए। 277 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 746 नए ​​मामले सामने आए। 759 मरीज़ ठीक हुए और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देशरें के अनुसार, छात्रों को स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षाओं का संचालन करना होगा। बता दें राज्य सरकार द्वारा पहले स्कूलों और कॉलेजों को 100 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति देने के बाद संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी थीं।
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 120.96 करोड़ के पार पहुंचा। शाम 7 बजे तक कोविड की 65 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं।
गौर करने योग्य यह भी है कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के तमाम बड़े प्रशासनकि अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के सचिवों को पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने कोरोना टीकाकरण से जुड़ी हर घर दस्तक अभियान को और अधिक प्रोत्साहित करने की बात कही थी।