नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहतर होते ही केंद्र सरकार ने बीते कुछ दिनों से राजधानी में लागू पाबंदियों को वापस ले लिया है। लिहाजा, अब दिल्ली में ट्रक प्रवेश कर पाएंगे साथ ही गैर-बीएस 6 डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में उद्योगों को बंद करने के आदेश को भी वापस ले लिया गया है।
Delhi: Quality of air recorded at 326 in AQI meter, to deteriorate further, says forecast
Read @ANI Story | https://t.co/5qnk8WPnLU#DELHIPOLLUTION #Delhi #AirQuality pic.twitter.com/WnoTsO0MQ2
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2022
खबरें यह भी आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार खेतों में किसानों द्वारा पराली (फसलों के अवशेष) जलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने के बाद अबजुर्माना लगाने से लेकर अनधिकृत कृषि उपकरणों को जब्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने सहित सख्त कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के फायर इंफॉर्मेशन फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एफआईआरएमएस) के आंकड़ों के अनुसार (जिसका उपयोग उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) द्वारा भी किया जाता है)पिछले पखवाड़े 18 जिलों में आग लगने की 800 अलग-अलग घटनाओं की सूचना मिली थी। इनमें अलीगढ़, बाराबंकी, फतेहपुर, कानपुर नगर, मथुरा, हरदोई, संभल, गाजियाबाद, गौतम बौद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, शामली और बरेली जिले शामिल हैं।