दिल्ली-नोएडावालों को और तपाएगा जून

दिल्‍ली के आसमान से इस समय 'आग' बरस रही है

नई दिल्‍ली।  राजधानी के आसपास नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी तप रहे हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पारा लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले महीने में भी भीषण गर्मी (Delhi HeatWave) से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है। दिल्ली के मुंगेशपुर में सोमवार को तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।यह शहर का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जो भीषण गर्मी से सबसे ज्‍यादा जूझ रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक दिन का तापमान और बढ़ेगा, साथ ही इस हफ्ते के आखिरी में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि भारत के 61% हिस्से में जून से सितंबर तक ‘सामान्य से अधिक’ मानसून वर्षा की भविष्यवाणी की है, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में जून में गर्मी जारी रह सकती है. यानि दिल्‍ली और नोएडा के लोगों को जून महीना भी तपाएगा। वैसे बता दें कि इस जून के महीने तापमान ज्‍यादातर 40 के पार रहा है. अगले कुछ दिनों तक भी राहत मिलने की संभावना नहीं है, ऐसे में लोगों को घरों में रहने और पेयपद्धार्थ ज्‍यादा लेने की सलाह दी गई है।