नई दिल्ली। जानें क्यों बॉलीवुड की शादी हमारे बीच हॉट टॉपिक बनी हुई है। शायद हो सकता है विक्की और कटरीना की तरफ से हाइड एंड सीक का गेम ही हमारी उत्सुकता का कारण है। जानते हैं आपकी बेचैनी, तभी तो जो लेटेस्ट अपडेट मिलता है शादी के बारे में। हम सबसे पहले आपसे ही शेयर करते हैं।
विदेशों से आएं हैं क्रिस्टल बॉल्स और झूमर
अब शादी का हर अंदाज शाही होगा, तो डेकोरेशन से अछूती कैसे रह सकती है। इसमें कई लोग जुटे हैं, जो कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को यादगार बनाने में जुटे हैं। इसमें इंपोर्टेड क्रिस्टल बॉल्स् और झूमर अलग ही रॉयल लुक देंगे।लेटेस्ट अपडेट जानिए सिक्स सेंस होटल ने मेहमानों को होटल तक पहुंचने की जगह दी है, सड़क पर संकेतक वाहन खड़े किए गए हैं ताकि कैटरीना कैफ की शादी में आने वाले मेहमानों को परेशानी न हो और वे आसानी से होटल सिक्स सेंस फोर्ट तक पैदल चल सकें।
सड़क मार्ग से पहुंचेंगे कैटरीना कैफ और विक्की
खबर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का आज रात करीब 9 बजे बड़वारा के लिए होटल सिक्स सेंसेस पहुंचेगे। इस दौरान वे जयपुर से सड़क मार्ग से चौथ का बरवाड़ा स्थित बरवाड़ा के होटल सिक्स सेंस पहुंचेंगे। स्वागत समारोह के दौरान दोनों का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। कैटरीना कैफ विक्की के साथ ही दोनों के परिवार वाले भी होटल पहुंचेंगे, वहीं परिवार के कुछ करीबी और मेहमान भी यहां अलग-अलग पहुंचने वाले हैं।