वाराणसी। किन्नर समाज के लोगों ने वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड में अपने समुदाय के ज्ञात और अज्ञात आत्माओं के लिए पिंडदान और अर्पण तर्पण किया। एक किन्नर ने बताया, “पिशाच मोचन कुंड और बद्री कुंड, सनातन धर्म में ये दो ही जगह हैं जहां अज्ञात आत्माओं का पिंडदान किया जा सकता है।”
पिंडदान करने पहुंची एक किन्नर ने कहा कि किन्नर समाज में सनातनी किन्नर को केवल जलाया जाता है, उनका पिंडदान नहीं होता है। किन्नर अखाड़े ने यह तय किया है कि हर 2 साल में जिन किन्नर आत्माओं का पिंडदान नहीं होता है उनका सामूहिक पिंडदान किया जाएगा।