नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava International ने अपनी नई Storm Series के तहत दो स्मार्टफोन – Storm Play और Storm Lite लॉन्च किए हैं। ये दोनों डिवाइस खास तौर पर ₹10,000 से कम की कीमत में तेज रफ्तार और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए बनाए गए हैं। Storm Play दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
इसकी कीमत ₹9,999 रखी गई है।वहीं, Storm Lite भारत का पहला ₹8,000 से कम कीमत वाला फोन है जिसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर है। इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Android 15 मिलेगा, कीमत ₹7,999 से शुरू।
दोनों फोन Amazon पर उपलब्ध होंगे और इनमें बगैर विज्ञापन के बिलकुल क्लीन Android अनुभव मिलेगा। लावा यूज़र्स को Free Service@Home की सुविधा भी दे रहा है।