दिल्ली के एलजी अनिल बैजल हुए संक्रमित, कोरोना का कहर है जारी

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें हल्के लक्षण है। डाॅक्टरों की सलाह पर वे होम आइसोलेश में है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) का कहर जारी है। अस्पतालों में लोग बेड के लिए भटक रहे हैं। तमाम संपर्कों को साधने के बाद भी लोगों को बेड नहीं मिल पा रही है। इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG Delhi) अनिल बैजल (Anil Baijal) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डाॅक्टरों की सलाह पर वे होम आइसोलेश में है।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया, ”हल्के लक्षणों के साथ आज मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षणों की शुरुआत के बाद से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन सभी से जो मेरे साथ संपर्क में थे उनके टेस्ट किए गए हैं। मैं अपने घर से ही काम करते हुए दिल्ली में हो रहे कामों की निगरानी करना जारी रखूंगा।”

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24,235 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,286 तक पहुंच गई है। शहर में संक्रमण की दर 32.82 दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 395 मरीजों की मौत हो गई जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। शहर में अब तक 15,772 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं।