Corona News, कोरोना का नया वेरियंट भारत में, डेल्टा प्लस AY-12 का पहला केस

सोमावार को कोरोना का नया वेरियंट भारत में पाया गया है। इस वेरियंट का नाम है AY-12 ।

नई दिल्ली। कोरोना अभी थमा नहीं है, बस कम हुआ है। पर यह खबर आपको परेशान कर देगी। सोमावार को कोरोना का नया वेरियंट भारत में पाया गया है। इस वेरियंट का नाम है AY-12 । इसका पहला केस उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में मिला है। मरीज की पहचान करने पर पता चला कि मरीज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक छोटे से इलाके कोटद्वार में रहता है। नया वेरियंट मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हलचल शुरू हो गई है। नतीजतन नए वेरियंट का पहला मरीज आते ही राज्य के स्वास्थय विभाग ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग मरीज की लगातार निगरानी रख रहा है। साथ ही हिदायत भी दी है कि संबंधित रोगी को घर पर रहने की सलाह दी है।

कैसी है मुस्तैदी

नए वेरियंट का पता चलते ही राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस बाबत वो मरीज के संपर्क आए लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें आइसोलेट करने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं प्रशासन ने पौड़ी गढ़वाल के एंट्री प्वाइंट पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। जिले में कोरोना वायरस के 15 नए केस सामने आए हैं। अब पुरजोर कोशिश की जा रही है कि कोरोना का नया वेरिएंट फैले नहीं। एक खबर के मुताबिक सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक मामला सामने आया है, इसी के साथ डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या जिले में 15 हो गई है।