नई दिल्ली। फिनटेक उद्योग आज वित्तीय समावेशन के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में उभरा है, जिसमें पारंपरिक वित्तीय क्षेत्र को बदलने के लिहाज से महत्वपूर्ण इनोवेशन, परिवर्तनकारी घटक और संपूर्ण परिदृश्य को बदलने की अपार क्षमताएं हैं। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की आर्थिक सलाहकार और समूह समन्वयक सुश्री सिम्मी चौधरी ने यह बात कही।
वे फिनटेक फेस्टिवल इंडिया 2021-22 के दिल्ली माइक्रो एक्सपीरियंस में मुख्य वक्ता के तौर पर उद्बोधन दे रही थीं। दिल्ली में दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन में प्रमुख अभिनेता, समाजसेवी, निवेशक और उद्यमी सोनू सूद, अभिषेक सिंह (आईएएस), उपायुक्त, नई दिल्ली, डॉ अजय गर्ग, वैज्ञानिक एफ/निदेशक, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), रजत मुखर्जी, महानिदेशक, ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम, आशीष सिंघल, को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, कॉइनस्विच, गौरव चोपड़ा, फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, इंडिया लेंड्स और गुरजोधपाल सिंह, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, टाइड इंडिया ने भी हिस्सा लिया।
अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ‘‘फिनटेक आने वाले कल के अग्रणी हैं। अगले कुछ वर्षों में पूरा देश फिनटेक से जुड़ जाएगा। मैं पहले से ही स्पाइसमनी नामक एक ग्रामीण फिनटेक से जुड़ा हूं जो हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों में वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है और फिनटेक स्पेस में और अधिक अवसर तलाशने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।’’
दिल्ली माइक्रो एक्सपीरियंस के भव्य आयोजन में ‘रेगुलेटरी टैक्नोलॉजी, 5जी एंड क्रिप्टो इन इंडिया’ विषय पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया गया। एफएफआई के नॉलेज पार्टनर अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) द्वारा प्रकाशित श्वेत पत्र में भारत में नियामक प्रौद्योगिकी, 5 जी और देश पर इसका प्रभाव और देश में क्रिप्टोकरेंसी सिस्टम पर गहराई से जानकारी प्रदान की गई है।
कॉइनस्विच के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर आशीष सिंघल ने कहा, ‘‘कॉइनस्विच कुबेर फिनटेक फेस्टिवल इंडिया को सशक्त बनाने के लिए रोमांचित है। यह आयोजन वास्तव में एक अनूठा हाइब्रिड अनुभव है जिसमें शामिल लोग वर्चुअल तौर पर जुड़े हैं जबकि ऑन-ग्राउंड इवेंट में शारीरिक मौजूदगी होती है। भारत में फिनटेक ने पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है और क्रिप्टो उद्योग, जो कि अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन यह भी अब गति पकड़ रहा है।
फिनटेक फेस्टिवल इंडिया हैदराबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, गुवाहाटी, चेन्नई, मुंबई, गिफ्ट सिटी (अहमदाबाद) और पुणे में 10 माइक्रो एक्सपीरियंस कॉन्फ्रेंसेज के माध्यम से फिजिकल और डिजिटल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। यह उत्सव 9 से 11 मार्च, 2022 तक नई दिल्ली में 3 दिवसीय मेगा इवेंट के साथ समाप्त होगा। अगला माइक्रो एक्सपीरियंस 29 अक्टूबर 2021 को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
एफएफआई कई शहरों में ‘माइक्रो एक्सपीरियंस कॉन्फ्रेंस’ का करेगा आयोजन
एफएफआई जिसका उद्देश्य पूरे देश में फिनटेक की शक्ति को उजागर करना है, के आयोजनों में सरकार के अलावा भारतीय बीमा दिग्गज जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई सहित उद्योग ने भी रुचि दिखाई है।