मुंबई। कोरोना (COVID19)संक्रमण के कारण राज्य सरकार किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है। बीते काफी दिनों से जारी लाॅकडाउन और दूसरी पाबंदियों को जारी रखा गया है। इसकी मियाद 15 जून तक के लिए बढा दी है। इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) की घोषणा की। इससे पहले राज्य सरकार ने तमाम विभाग और जिलों से रिपोर्ट मंगाई थी। उस पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमर्श किया और यह आदेश दिया गया।
असल में, राज्य की राजधानी मुंबई सहित अन्य जिलों में संक्रमण की दर में वह कमी नहीं आई है, जिसकी अपेक्षा राज्य सरकार कर रही थी। कई जिलों मं लोगों ने कोरोना नियमों की भी अवहलेना की है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने भी कई बार सार्वजनिक रूप से कही है। लोगों को 15 दिन और पाबंदी में रहना होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं को पहले की तरह बहाल रखा गया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) ने कहा है कि हम नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। प्रदेश के कुछ जिलों में अब भी केस बढ़ रहे हैं। उद्धव ने कहा कि हर दिन मिलने वाले मामलों में कमी के बावजूद ये पिछली लहर के पीक के पास हैं। महाराष्ट्र में रविवार को 18,600 नए केस मिले हैं। ये मिड मार्च के बाद सबसे कम हैं। इस बीच 24 घंटों में 402 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 मार्च को राज्य में 17,864 मामले दर्ज किए गए थे
बता दें कि महाराष्ट्र में अब 15 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा। सरकार समीक्षा करने के बाद कुछ जिलों में ढील देने पर विचार करेगी। मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1066 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1327 लोग डिस्चार्ज हुए और 22 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।