नई दिल्ली। काफी दिनों बाद कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या कम हुई है। सोमवार को यह संख्या एक लाख से कम हुआ है। साथ ही पॉजिटिवटी रेट भी कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 83,876 नए मामले सामने आए हैं और 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं। रविवार के आंकड़ों को देखें तो कोरोना वायरस के नए मामलों में सीधे तौर पर 22 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी डराने वाली है और बीते एक दिन में 895 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,02,874 हो गया है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/DmnW6kanpU pic.twitter.com/06W1fEECj9
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ने से एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा घटकर 11,08,938 पर आ गया है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है और इस समय 7.25 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 1,69,63,80,755 डोज दी जा चुकी हैं।