नई दिल्ली। सोमवार को राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर एक सुशासन रिपोर्ट पेश किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 19.70% की वृद्धि दर के साथ मध्यप्रदेश देश की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। जहां मध्यप्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान केवल 2.6% का होता था, वह अब 3.6% है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा किहम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। हम बीमारू राज्य कहे जाते थे, अगर 15 साल का ये सफर देखेंगे तो बीमारू राज्य से निकलकर मध्य प्रदेश विकासशील राज्य बना। मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं और मैंने आह्वान किया कि जन्मदिन या किसी भी शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य कीजिये। अब गांवों में भी स्थान निर्धारित होने लगा है कि शुभ अवसर पर वहां पौधे लगायेंगे।
Launch of Madhya Pradesh Sushasan and Development Report-2022 (MPSDR) #NewDelhi #MPSDR2022 @AIGGPA https://t.co/Po33piaLA0
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 4, 2022
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश सुशासन और विकास कार्यों की रिपोर्ट लॉन्च की।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब पीएम आवास की किस्त आई है, लेकिन कई जगह शिकायत मिलती है कि इसके लिए पांच-दस हजार रुपये मांगे जाते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा- संकल्प लें कि रिश्वत मांगने वालों को कोई भी पैसा नहीं देगा। दलाली करने वाले, गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले मुट्ठी भर लोग बदनाम करते रहे हैं।