Maharashtra News : अजान को लेकर गृहमंत्री ने दिया ये राज ठाकरे जवाब

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम में उलझती दिख रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे ने सरेआम मस्जिदों से आने वाली अजान की आवाज को बंद करने के लिए सरकार से कहा था। इसे सीधे तौर पर शिवसेना को चुनौती कहा जा रहा था। कई लोगों ने कहा कि शिवसेना के पूर्व अध्यक्ष बाला साहेब ठाकरे की राजनीति भी इसी रास्ते आगे बढ़ी थी। शिवसेना सरकार पर दबाव समझा जा रहा था, लेकिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने पुणे में अजान के दौरान अपना भाषण रोका, तो वह भी सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बन गया।

असल में, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने पुणे के शिरूर इलाके में अपना भाषण उस समय रोक दिया जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पाटिल के कैबिनेट सहयोगी अजित पवार ने भी कुछ समय पहले पुणे में बोलते हुए कुछ ऐसा ही किया था।

बता दें कि शिवाजी पार्क में मनसे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि “मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं। लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे।”

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने ‘अजान’ पर ठाकरे के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मुसलमानों को अपने धर्म में आस्था है, जबकि हिंदुओं को अपने धर्म में आस्था है।उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे बयानों की जांच करेगी।