COVID19 Update : देश में 97 प्रतिशत पात्र आबादी को लगी है कोरोना की डोज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए। इस दौरान 95 लोग डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई।

नई दिल्ली। देश में कोरोना नियंत्रण में है। दैनिक संक्रमण भी बेहद कम है। मंगलवार को संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पंवार ने कहा कि भारत में अब तक 97% पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 85% को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनके मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 795 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 1,208 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 12,054 है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4.30 करोड़ से अधिक है। वहीं कुल रिकवरी 4,24,96,369 से अधिक है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,416 है। वहीं 1,84,87,33,081 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।