नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसे दो महीने पहले का बताया जा रहा है। संसद के अंदर और बाहर इसको लेकर नेताओं ने खूब बयानबाजी की। मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में भी आया। मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का कहना है कि हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। संदिग्ध इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है, साथ ही साइबर क्राइम को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है।
शिरोमणी अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, मणिपुर एक गंभीर मुद्दा है। पंजाब में बाढ़ एक बड़ा मुद्दा है, किसान की आमदनी ख़त्म हो गई है और राज्य सरकार को परवाह ही नहीं है। मुख्यमंत्री बेंगलुरु में बैठकर अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज सदन की कार्रवाई और व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष का रवैया देखकर ये स्पष्ट हो जाता है कि वो मन बनाकर आए थे कि सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे। शायद उनको परेशानी है कि प.बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा की घटनाएं हुई हैं और छत्तीसगढ़ व राजस्थान में नारी शक्ति का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां हैं ऐसे में सरकार ने जब स्पष्ट कर दिया कि हम मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं उसके बावजूद कांग्रेस और बाकि विपक्षी दल सदन की कार्रवाई को रोका.. ये स्पष्ट करता है कि विपक्ष सदन की कार्रवाई को चलने नहीं देना चाहती है।
सपा सांसद जया बच्चन का कहना है कि यह मई महीने की घटना है लेकिन किसी ने संवेदना के लिए एक शब्द नहीं कहा। मैं तो सदन में खड़ी हुई थी लेकिन किसी ने नहीं कहा कि आप क्यों खड़ी हैं? यह बहुत दुखद है। यूपी में तो क्या-क्या हो रहा है, पूरे देश में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है। वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे। राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है…हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था। अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जाती।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान)प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी (मणिपुर) घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे। मेरा विपक्ष से यही अनुरोध है कि वो सदन को चलने दे क्योंकि ये वही मंच है जहां आप सरकार के सामने अपनी बात रख सकते हैं और सरकार जवाब सुन सकते हैं। हम लोग भी सुनना चाहते हैं कि सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है। राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों को प्यार का संदेश दिया लेकिन वहां भाजपा की सरकार है और उन्होंने इंसानियत की जगह हैवानियत बनाकर रखी है। हम मांग करेंगे कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि जब मणिपुर जल रहा था तब वे इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे और बाहर घुम रहे थे।
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली है, हमने इसमें DGP, CS और मणिपुर प्रशासन से बात की है। यह वीडियो मई का है, मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। मैंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने ट्विटर को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं ज़ाहिर की।