विधायक से मिलकर नोवरा ने उठाई ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं

भंगेल और बरोला में बने पार्किंग , ग्रामीण मार्केटों को भी मिलें सुविधाएं

नॉएडा । आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह से मिला , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा की उन्होंने नॉएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड के बनने में हो रही देरी पर चिंता जताई और इसे जल्द से जल्द बनवाने के आदेश देने की मांग रखी , इसके अलावा सलारपुर से भंगेल तक एलिवेटेड रोड के नीचे प्राधिकरण की पार्किंग बनवाने की बात भी रखी , जिससे की मार्किट के दुकानदारों को सालों से होते नुकसान की भरपाई भी हो सके और ग्रामीण क्षेत्रों की दूसरी सबसे बड़ी मार्किट को पुनर्जीवित करने का मौका मिले , इसी तर्ज़ पर बरोला में भी एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग मिले।

इसके अलावा एक वर्ष पूर्व , विधायक महोदय से ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप गैस सप्लाई की मांग रखी गई थी , उस बाबत जानकारी भी उनके सामने रखी गई , 12 गाँवों में आई जी एल एवं प्राधिकरण से फाइल अप्प्रूव होने के बाद दो गाँवों में गैस सप्लाई आ चुकी है बाकी में काम बाकी है , इस कार्य के होने पर संस्था ने विधायक का आभार जताया।

ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं जैसे पुलिस आम जनता के बीच पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए , एसीपी श्री रजनीश वर्मा के साथ नोवरा की हुई मीटिंग की तरह सभी क्षेत्रों ऐसी मीटिंग होनी चाहिए ,ऐसी मांग रखी। बड़े गाँवों में जल्द सीवर बदले जाने की बात भी रखी गई

इस दौरान एक्टिव एनजीओ समूह के एडमिन श्री अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे , उन्होंने कहा की एक्टिव एनजीओ समूह के साथ विधायक श्री पंकज सिंह की एक मीटिंग जल्द ही होने वाली है जिसमें शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। इस दौरान यदीप चौहान , गौरव चौहान मामूरा आदि उपस्थित रहे।