National Herald Case : राहुल गांधी के समर्थन में ये रहे कांग्रेस नेताओं के बोल, आज फिर हो सकती है पूछताछ

राहुल गांधी से करीब 7 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी सहित सोनिया गांधी को भी सम्मन भेजा गया था। सोनिया गांधी अभी अस्तपाल में है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया। आज भी ईडी के अधिकारी राहुल गांधी को अपने ऑफिस बुलाकर पूछताछ कर सकते हैं।

नई दिल्ली। ईडी ने कई घंटों तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की। उस दौरान दिल्ली की सड़कां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। दो राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा सरकार की जमकर आलोचना करते रहे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि क़ानून सबके लिए समान होता है लेकिन नोटिस देने का जो तरीका अपनाया गया, रात के 12 बजे तक पूछताछ हो रही है, वह गलत है। ऐसा कौन सा जुल्म या मनी लॉन्ड्रिंग हो गई? जहां अरबों-खरबों की लूट होती है वहां पूछताछ नहीं करते हैं। भाजपा के हों या RSS के सबने लूट मचा रखी है, उसकी तरफ इनका ध्यान नहीं जा रहा है। प्रधानमंत्री आगे आकर महंगाई, बेरोज़गारी, तनाव, हिंसा पर संबोधित करें।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस. हुड्डा ने कहा कि ED जिस तरह से इस मामले को संभाल रही है, राहुल गांधी से इतने घंटे पूछताछ की गई और कल फिर से बुलाया गया है इससे सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे की गंध आ रही है… राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज इन कार्रवाइयों से शांत नहीं होगी।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कार्यक्रम तय कर हम लड़ाई लड़ेंगे। जब तक राहुल गांधी जी और कांग्रेस नेतृत्व पर अत्याचार जारी रहेगा और आवाज़ दबाने की कोशिश की जाएगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि देश आज़ाद नहीं था उसके बाद भी स्वतंत्रता सेनानियों को धरना देना, प्रदर्शन और रैली निकालने से रोका नहीं जाता था। मैं भाजपा से कहूंगा कि सच को परेशान करने, जेल में डालने से न कंस, न रावण और न ही अंग्रेजों का शासन सलामत रहा था तो तुम्हारा कहां से रहेगा?