चंडीगढ़। अब तय हो गया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी में जबरदस्त खुशी है, वहीं पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हार स्वीकार कर ली है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ विधानसभा में 22,843 वोटों से और चमकौर साहिब विधानसभा में 2671 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, “जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!!!”
The voice of the people is the voice of God …. Humbly accept the mandate of the people of Punjab …. Congratulations to Aap !!!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 10, 2022
बता दें कि अमृतसर ईस्ट से चुनाव ताल ठोके नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुख्य मुकाबला अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से था। लेकिन आम आदमी पार्टी इस सीट पर भी आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी ने यहां से जीवन ज्योत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था।
पटियाला विधानसभा सीट पटियाला जिले में आती है. लोकसभा क्षेत्र का नाम पटियाला है जहां से कांग्रेस नेता परनीत कौर सांसद हैं। इस सीट से पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हार गए हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने हराया। पिछले लोकसभा चुनाव में कौर ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह रखड़ा को हराया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।