पीयूष जैन को लेकर ओबैसी ने किया पीएम मोदी पर जोरदार हमला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कार्यालय से करोड़ो रुपये नगद बारामदगी को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओबैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नोटबंदी पर करारा हमला किया है। ओबैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री यह मानलें कि नोटबंदी पूरी तरह से विफल रहा है जिससे गरीब पिट गया, छोटे व्यापार बरबाद हो गए, हज़ारों की तादाद में लोगों की नौकरी चली गई लेकिन इस तरह के लोगों के पास आज भी नोट हैं और आगे भी रहेगा।

बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित आवास से मिले 177.45 करोड़ रुपये की नकदी को डीजीजीआई (महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस) अहमदाबाद ने टर्नओवर की रकम माना है। डीजीजीआई की ओर से कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों से इसकी पुष्टि हुई है।

अघोषित संपत्ति, कैश, सोना और चंदन की लकड़ियां बरामद होने के बाद कानपुर के कारोबारी को सीजीएसटी ऐक्ट की धारा 67 के तहत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। डीजीजीआई के अडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा, ”हमने ‘पंचनामा’ कर लिया है। हमने सोना बरामद किया और इसे डीआरआई को दे दिया गया है। लेकिन जांच जारी है। कानपुर में मिला सोना अलग है, यहां हमने करीब 19 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, यह सर्वाधिक नकदी बरामदगी है।”