के. कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू से दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने की पूछताछ

दिल्ली शराब घोटाला मामले में एजेंसी द्वारा समन किए जाने के बाद बीआरएस नेता के कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू गोरंटला ईडी के सामने पेश हुए। बुच्ची बाबू गोरंटला को इससे पहले ईडी ने 09 मार्च को समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर के कविता ने प्रतिक्रिया दी और कहा की जो भी बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ बोलेंगे या उनका खुलासा करेंगे तो उसको ये लोग सताते हैं।


जबकि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए सबकी आवाज़ का आदर होना चाहिए और सबको सवाल उठाने का अधिकार होना चाहिए। अगर ये अधिकार नेता को नहीं मिलेगा तो जनता को भी नहीं मिलेगा..जनता ये बात जितनी जल्दी समझ जाएगी कि ये तानाशाही कितनी हद तक जा सकती है तो उतना देश के लिए अच्छा होगा। हम लड़ेंगे क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है जब वो बुलाएंगे हम जाएंगे और जवाब देंगे।यही नहीं इससे पहले के कविता ने कहा था की मैंने कुछ नहीं किया है और मेरा इस घोटाले से कोई लेना देना है लेकिन फिर भी इस मामले में मुझे समन जारी कर बुलाया जा रहा है,बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरपयोग कर रही है विपक्ष को डराने के लिए लेकिन हम लड़ेंगे क्युकी आखिर में जीत सत्य की होती है.