दिल्ली एनसीआर में काम पर हैं लोग, मेट्रो फिर से चलनी शुरू

राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ITO पर ट्रैफिक ज़ाम लगा। अनलॉक जरूर शुरू हो गया है लेकिन सबको सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि बीमारी कम हुई है, खत्म नहीं।

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह से राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में निजी कार्यालय और बाजार खुलने के साथ ही लोगों की नई जिंदगी शुरू हो गई। दिल्ली मेट्रो के खुलने से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। कई स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी भीड दिखाई दी। अभी मेट्रो ने अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत कम ही यात्रियों को आने की अनुमति दी है। दिल्ली की सडकों पर कई जगहों पर आज यातायात जाम भी दिखा।

आईटीओ पर गाडियों की लंबी कतारें दिखीं। कार्यालय जाते वक्त लोगों को रेड लाइन पर देर तक रूकना पडा। पुलिस की ओर से बैरेकेटिंग अभी भी की गई है। बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली के तमाम निजी कार्यालय खुल गए हैं। हालंकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि बाजार ओड इवन के अनुसार खोला जाएगा। इसके लिए दिल्ली के तमाम बाजारों में दुकानों की संख्या लिख दी गई है।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि अनलॉक जरूर शुरू हो गया है लेकिन सबको सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि बीमारी कम हुई है, खत्म नहीं। यातायात में कोई अवधान नहीं हो इसके लिए हमने बैरिकेड्स को एक तरफ कर लिया है। बाज़ार में हमने भौतिक दूरी बनाने के लिए पहले ही अभ्यास किया है।

कामकाजी लोगों को सबसे अधिक सहूलियत मेट्रो के फिर से चलनेशुरू हुईं। दिल्ली एनसीआर में बसों की सुविधा उतनी अधिक नहीं रह गई है। एक यात्री ने बताया कि मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैक्सी में 300 रु. लगते हैं और मेट्रो में सिर्फ 40 रु.। अब हम वेतनभोगी लोग कैसे इतना खर्च कर पाएंगे ? लेकिन अभी तक मजबूरी थी, इसकारण किसी तरह से मैनेज करते रहे।