नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। कोरोना प्रोटोकाॅल की बात करते हुए देश में टीकाकरण की स्थिति और सरकार के कार्यों और तैयारियों की बात की। इसके साथ ही सबसे खास बात यह रहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर कह दिया कि देश के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन केंद्र सरकार की देखरेख में लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के जरूरतमंद लोगों को दीवाली तक निशुल्क राशन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी। इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि अब देश में 30 अप्रैल तक जो व्यवस्था लागू थी, वही फिर से शुरू होगी। हालांकि निजी अस्पतालों को 25 फीसदी टीकों की सप्लाई पहले की तरह से जारी रहेगी। निजी अस्पतालों को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन की एक डोज की तय कीमत के अलावा 150 रुपये से अधिक सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे।
My address to the nation. Watch. https://t.co/f9X2aeMiBH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2021
उन्होंने कहा कि देश में नेजल वैक्सीन पर अनुसंधान जारी है। इसे सिरिंज से ना लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल हो गया तो इससे भारत के वैक्सीन अभियान में और भी तेजी आएगी। देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है। देश में 7 विभिन्न कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं। अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने आज फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन के बाद राजनीतिक बयानबाजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आने वाले समय में कई राजनीतिक दल इसे राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र को लेकर भी बात करेंगे। बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने जहां वोट वहां वैक्सीन योजना की शुरूआत की। अब उस पर भी असर पडेगा। इसके साथ ही घर घर राशन पहुंचाने को लेकर भी दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच ठनी हुई है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सभी कामों का श्रेय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री स्वयं लेना चाहते हैं, इसलिए इस प्रकार की घोषणा की जाती है।