नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन अपनी तस्वीरों और कामों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। जापान में आयोजित क्वाड सम्मेलन के दौरान उनकी एक तस्वीर को देश भर में लोग देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी अन्य देशों के प्रधानमंत्री और प्रेसिडेंट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। खास बात यह है कि इस तस्वीर में सुपरपावर माने जाने वाले अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन भी पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे सीढ़ियों से उतर रहे हैं।
इस तस्वीर को भारतीय जनता पार्टी के तमाम ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको शेयर कर रहे है। इसमें पीएम मोदी को विश्व का नायक भी बताया जा रहा है।
नयति इति नायकः
🙏🏽🇮🇳 pic.twitter.com/9UvFl3MobF— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा है कि यह तस्वीर हजारों शब्दों पर भारी है।
Leading the world… a picture is worth a thousand words. pic.twitter.com/T4lJ8rFt1u
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 24, 2022