टोक्यो। जापान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात हुई। इस बहुप्रतिक्षित मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। हाल के दिनों में रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर भी दोनों नेताओं की यह बैठक बेहद अहम है।
जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी), हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की। इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर अमेरिका और भारत बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे।
वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं। भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है।
With fellow Quad leaders PM @AlboMP, @POTUS @JoeBiden and PM @kishida230. pic.twitter.com/kwxhbV7EGh
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2022