नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही एक दिन पहले दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगाई हो, लेकिन सरकारी स्तर पर अभी भी गेंद को एक दूसरे के पाले में डालने का काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के पास बैठक करने तक का समय नहीं है। भाजपा आरोप लगाते घूम रही है। हम प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए लगाई गई पाबंदियों से अब थोड़ी परेशानी भी होने लगी है। दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिससे नई मुश्किल खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि नोएडा बॉर्डर पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) ने केंद्र सरकार की संस्था के साथ मिलकर 24 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच का आंकड़ा इकट्ठा किया। इस रिपोर्ट के अनुसार 31% दिल्ली के अंदर का प्रदूषण है और जो दिल्ली के बाहर से प्रदूषण आ रहा है वो 69% है। अगर दिल्ली के लोग ऐड़ी चोटी का भी ज़ोर लगा दें तो ये 70% प्रदूषण दिल्ली के लोग कम नहीं कर सकते। इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से निवेदन कर रहा हूं कि इसके लिए एक ज्वाइंट मीटिंग करके एक ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा।
वहीं, प्रदूषण के मसल पर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना में बिना साफ किए हुए सीवर गिरा दिए जाते हैं। दिल्ली में हमारे पास 600 MGD सीवर साफ करने की क्षमता है, लेकिन हमें 750-800 MGD की ज़रूरत है। सीवर ट्रीटमेंट के नए प्लांट बनाने, पुराने प्लांटों की क्षमता बढ़ाने और टेक्नोलॉजी बदलने का काम कर रहे हैं। बहुत सारी इंडस्ट्री वेस्ट को नालों में डाल देती हैं, इसपर नकेल कसेंगे। जो इंडस्ट्री ट्रीटमेंट के लिए वेस्ट नहीं भेजेगी उसे बंद किया जाएगा। यमुना नदी को इतना गंदा होने में 70 साल लगे हैं, ये 2 दिन में साफ नहीं हो सकती। मैंने दिल्ली के इन चुनावों में लोगों से वादा किया था कि अगले चुनावों तक इसे साफ कर दिया जाएगा। अपने वादे को याद रखते हुए हमने युद्धस्तर पर सफाई के काम शुरू कर दिया है।
मैं जो कहता हूँ, वो करता हूँ। ज़ुबान का पक्का हूँ। अगले चुनाव के पहले यमुना ज़रूर साफ़ करेंगे। https://t.co/6PpfV2yhd6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 18, 2021
केजरीवाल ने बताया है कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्लान बनाए हैं और इन पर युद्धस्तर पर काम शुरू भी गया है। अगले चार साल में यमुना नदी साफ हो जाएगी। इस पूरे कामकाज की निगरानी खुद केजरीवाल कर रहे हैं।