दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रास कंट्री स्लम दौड़ का शुभारंभ, गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई झंडी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। जिसके अंतर्गत आज ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रास कंट्री स्लम दौड़’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़नाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से दिल्ली प्रदेश भाजपा ने इस दौड़ का आयोजन किया है, जिसमें दिल्ली की झुग्गी बस्तियों एवं अन्य क्षेत्रों के हजारों बच्चे सम्मिलित होकर शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद से भी जुड़ेंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

दिल्ली की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज के दिन की शुरूआत हमने साइकल रैली से की है। इसका एक संदेश था कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत एक लीडर के रूप में आगे आ रहा है। प्रधानमंत्री ने सौर्य उर्जा और पर्यावरण की रक्षा की जो पहल की है ये संदेश पूरे समाज में फैलाना है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि स्लम दौड़ में 10,000 युवा भाग लेंगे। प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा जाएगा। 2.5 किलोमीटर की दौड़ में 10-15 वर्ष के लड़के व लड़कियां भाग लेंगी। इसी तरह एक अन्य 2.5 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक राजन तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। विजेताओं को लगभग 3 लाख रुपये तक का इनामी राशि भी दी जाएगी।