Priyanka Gandhi Said, अपने दम पर चुनाव लड़ना, कांग्रेस के लिए काफी अच्छा

भाजपा सरकार ने 5 सालों में उप्र के शिक्षा बजट में भारी कटौती की। बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नए विवि, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, लाइब्रेरी व हॉस्टल मिलते. युवाओं यही इस चुनाव का असली एजेंडा है। इस पर सवाल पूछिए व जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस महासचिव भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों पर हमलवार है। उन्हें इस बात का सुकून है कि चुनाव पूर्व किसी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं हुआ है और कांग्रेस अपने दम पर काफी समय बाद पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतार रही है। इससे पार्टी के जनाधार पर इजाफा होगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई और हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरह से ये हमारी पार्टी के लिए अच्छा है। हमने काफी समय से UP में बहुत ज़्यादा सीटों से चुनाव नहीं लड़ा है। एक पार्टी 400 सीटों में से सिर्फ 100 या 200 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो ये बात साफ है कि पार्टी जिन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ती है उन सीटों पर वो कमजोर होती जाती है। हमारी पार्टी के लिए अकेले चुनाव लड़ना और अपनी पार्टी को सशक्त बनाना बहुत जरूरी था।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि चुनाव भी आ गया लेकिन फिर भी वो सक्रिय नहीं हुईं, हो सकता है कि उन पर भाजपा सरकार का दबाव हो। इस सरकार ने बेरोज़गारों नौजवानों के लिए क्या किया है? चुनाव आता है तो कहते हैं कि 25 लाख नौकरियां देंगे, कभी ये समझाया है कि रोज़गार कहां से आएगा? हमने ये कहा कि हम 20 लाख नौकरियां देंगे, हमने हवा में नहीं कहा। हमने पूरा घोषणापत्र निकाला है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे सरकार की मंशा समझ नहीं आती। इतने सालों बाद अब ये अमर जवान ज्योति को बुझाकर कहीं और ले जाकर करना क्या चाहते हैं? हमारी इतने सालों की परंपरा है कि वो ज्योति कभी नहीं बुझेगी उसका तो सम्मान करना चाहिए।