अमृतसर। शनिवार शाम प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में एक युवक ने गुरुग्रंथ साहिब के पास रखे पवित्र तलवार उठाने की कोशिश की। गुरुग्रंथ साहिब से हुई इस बेदअबी से वहां उपस्थित लोगों ने गुस्सा में आकर उस अमुक युवक को पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की। उसमें युवक की मौत हो गई। पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कथित तौर पर गोल्डन टेम्पल (स्वर्ण मंदिर) में प्रवेश करने वाले शख्स की मौत की पुष्टि की है।
स्वर्ण मंदिर की घटना पर अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि आज शाम को एक लड़के ने दरबार साहब में गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी करने की कोशिश की। काबू करके उसे बाहर लाया गया, संगत के लोगों के साथ हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई। हमने उसके शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है।
*DCP Parminder Singh Bhandal (name corrected), Amritsar: Today, one 24-25-year-old man barged inside (Golden Temple) where the holy book (Guru Granth Sahib) is kept. He tried desecrating it with a sword; was taken out by Sangat people; died in the altercation. pic.twitter.com/phbsqXVp6M
— ANI (@ANI) December 18, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अचानक से ग्रिल के ऊपर से कूद गया और ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया, जहां सिर्फ ग्रंथी सिंह को बैठने की अनुमति है। आरोप है कि युवक ने स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर बने जंगले को पार कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने का प्रयास किया। आरोपी शख्स ने वहां रखी कृपाण (तलवार) को भी हाथ में उठा लिया था। इस दौरान मौके पर मौजूद सेवा दलों ने उसे पकड़ लिया।