Delhi News, बढ़ती जा रही है ठंड, कई राज्यों में येलो अलर्ट

एक हिदायत है हमारी वीकेंड पर बाहर घूमने का प्लान नहीं बनाएं। शीत हवाओं से बचें। घर पर रहें। लेयरिंग और कवरिंग करें अपनी और अपनों की। सुरक्षित रहें। करोना से भी बचे रहेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बढ़ती ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड में 18-21 दिसंबर शीत लहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। 17 दिसंबर को रानीचौरी में (-2.7 डिग्री सेल्सियस), मुक्तेश्वर (0.2 डिग्री सेल्सियस), मसूरी में (0.9 डिग्री सेल्सियस), पिथौरागढ़ (0.9 डिग्री सेल्सियस) और नई टिहरी (1.4 डिग्री सेल्सियस)) दर्ज़ किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है दिल्‍ली में रविवार तक पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उत्तराखंड, जम्‍मू और कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में अच्‍छी-खासी बर्फबारी हुई है। उसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी ऐसी ही ठंड पड़ेगी।

राजस्थान में जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है। राज्य के कई जिलों में तापमान शून्य तो कुछ में माइनस में चला गया है। चुरू में आज सुबह (18 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। क्षेत्र में आज सुबह लोगों ने घने कोहरे का भी सामना किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सर्दी की अगले तीन चार दिन यानी 20-21 दिसंबर तक यूं ही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं समेत कई जगहों के लिए ओरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।