Uttar Pradesh News : सपा नेता के घर इनकम टैक्स का छापा, सियासी बयानबाजी शुरू


नई दिल्ली।
आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है। छापे की सूचना पर राजीव राय के समर्थक उनके घर के भार पहुंच गए और पुलिस व प्रदेश सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। ना तो कोई उन से मिल सकता है और ना ही वो किसी से मिल सकते है या बात कर सकते है।

राजीव राय ने कहा, “आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया।“ वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर ने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है। साथ ही कहा कि ये भाजपा सरकार हताशा और निराशा का ये कारण है कि प्रशासन अपनी मनमानी पर उतर आई। मीडिया से बात करते हुए बताया कि करीब दो घंटे से यह कार्रवाई चल रही है।