मुंबई। मानसून कई इलाकों के लिए वरदान मानी जाती है। किसानों के लिए सुखदायी तो आम लोगों के लिए गर्मी से राहत की सौगात लेकर आती है। वहीं, मुंबई में यह आफत की बारिश बन चुकी है। हर ओर पानी। बीएमसी की तमाम कलई खुल रही है। दीवार गिरे और कई लोग दब कर मर गए। बारिश के कारण राहत दल को काम करने में दिक्कत आ रही है। मुंबई में लोकल रेल तक बंद करना पड़ा।
असल में, भूस्खलन से चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झुग्गियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार सुबह एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। विक्रोली में 3 शव निकाले जा चुके हैं और अभी 5-6 लोगों के दबे होने की संभावना है।
चेंबूर में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने कहा कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने 2 शव निकाले। 10 शव यहां के लोगों ने पहले निकाले थे। लोगों के हिसाब से अभी 7-8 और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। ऑपरेशन करीब 3-4 घंटे और चलेगा।
बोरीवली ईस्ट में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। मुंबई का सायनरेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया है औरसेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित है। गांधी मार्केट इलाके में भारी जल-जमाव है। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस घटना से दुखी होकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूँ।
मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 18, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंबूर और विकरोली के हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि सरकार शोके संतप्त परिजनों के साथ है।
Saddened by the loss of lives due to wall collapses in Chembur and Vikhroli in Mumbai. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 18, 2021