Rajasthan News : अलवर बलात्कार मामले की जांच अब करेगी सीबीआई

जयपुर। राजस्थान सरकार के लिए गले की फांस बनी अलवर बलात्कार मामले को अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा कर दी गई है। इससे पहले इस पर खूब सियासत हो रही थी। भाजपा राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलवार हो रही थी। स्थानीय पुलिस और मेडिकल जांच रिपोर्ट को भी लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे थे। अब राजस्थान सरकार की ओर से इसे सीबीआई से जांच कराने के लिए कहा गया है।

बता दें कि पीड़ित की मां और बहन ने इसे मामले को दबाने की कोशिश बताया है। पीड़िता की बहन और मां के मुताबिक अगर रेप नहीं हुआ तो बच्ची को गंभीर चोटें कैसे आईं, पीड़ित की बहन और मां का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन मामले में बार बार अपना बयान बदल रहे हैं। पीड़िता की बहन के मुताबिक, एसपी तेजस्वनी गौतम रेप की बात कह रही थी, बाद में अचानक हादसा बताने लगीं।

इससे पहले भी बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने अलवर केस की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। सीएम गहलोत ने इस मामले में पीड़ित परिवार की मांग पर सीबीआई या किसी भी एजेंसी से जांच कराने की बात कही है। गहलोत ने ट्वीट किया कि अगर पीड़ित परिवार चाहे तो वो क्राइम ब्रांच, SOG या CBI जांच की मांग कर सकते हैं।