नोएडा। उत्तर प्रदेश चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कोरोना महामारी के दौर में कई प्रकार की बंदिशें लगाई गई हैं। ऐसे में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत हुई और पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इसको लेकर भी सियासी बयानबाजी होनी शुरू हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के प्रचार के लिए रविवार को नोएडा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। उन्हें प्रचार किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना की। उसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन पर धारा 188, 269, 270 और तीन महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया गया है।
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल और अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा में कैंपेन के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन सभी लोगों पर धारा 188, 269, 270 और महामारी ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। इस कैंपेन में दर्जनों गाड़ियों का काफिला था।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। इस मामले में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट करके कहा है कि सीएम भूपेश बघेल पूरी तरह से आचार संहित और कोविड नियमों का पालन कर रहे थे।
चुनाव आयोग ने घर के अंदर मीटिंग की अनुमति दी है।
माननीय मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने नोयडा विधानसभा (उ. प्र) के घरों में पहुंचकर लोगों को जाति-धर्म नहीं बल्कि अपने मुद्दों पर वोट करने की अपील की। प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक उपस्थित रहीं। pic.twitter.com/Ye4sQBkJJN
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 16, 2022