नई दिल्ली। बनिजे एशिया और यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी नई वेब सीरीज ‘मिस्ट्रि’ 27 जून को JioHotstar पर रिलीज़ होगी। इस क्राइम-कॉमेडी सीरीज में राम कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जो एक अनोखे और विलक्षण जासूस, अरमान मिस्ट्रि के रूप में नजर आएंगे। राम कपूर ने इस किरदार को बेहद प्रभावशाली और जीवंत तरीके से निभाया है। ‘मिस्ट्रि’ का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। इसमें मना सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं, जो साहसी एसीपी सहमत सिद्दीकी की भूमिका निभा रही हैं। शिखा तलसानिया और क्षितीश दाते भी इस सीरीज में अहम किरदारों में हैं।
यह सीरीज अमेरिकी बहु पुरस्कार विजेता शो ‘मोंक’ की भारतीय रूपांतरण है, जिसमें अपराध, हास्य और भावनात्मक जुड़ाव का बेहतरीन मिश्रण है। बनिजे एशिया के फाउंडर दीपक धर ने कहा कि यह शो पारंपरिक सोच को चुनौती देता है और दर्शकों को एक नया अनुभव देगा। NBCUniversal के लिनफील्ड एनजी ने भी राम कपूर और पूरी टीम की तारीफ की है, जिन्होंने इस शो में नए अंदाज से कहानी को जीवंत किया है। निर्देशक ऋषभ सेठ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद खास रहा और राम कपूर ने किरदार में जान डाल दी है।
राम कपूर ने भी कहा कि ‘मिस्ट्रि’ उनके लिए एक अनोखा अनुभव रहा और दर्शकों को यह किरदार जरूर पसंद आएगा।इस रोमांचक और मनोरंजक सीरीज के लिए तैयार हो जाइए, जहां अपराध की गुत्थियों को अनोखे अंदाज में सुलझाया जाएगा। मिस्ट्रि’ 27 जून से केवल JioHotstar पर।