Ramzan : कई जगह आज जुमे-उल-विदा की नमाज अदा की गई

नई दिल्ली। पवित्र माह रमजान चल रहा है। आज शुक्रवार को देश के तमाम शहरों के प्रसिद्ध मस्जिदों में जुमे उल विदा की नमाज अदा की गई है। इस मौके पर मस्जिदों में और उसके बाहर काफी भीड़ दिखाई पड़ी। जामा मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे-उल-विदा की नमाज अदा की गई।

रमजान के आखिरी शुक्रवार को जयपुर में जुमे-उल-विदा की नमाज अदा की गई।रमजान के आखिरी शुक्रवार को हैदराबाद के मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी गई।