राजद सुप्रीमो लालू की तबियत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से आ रहे हैं दिल्ली

घर में सीढ़ियों से फिसलकर लालू यादव गिर गए। पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। अब उन्हें आईसीयू से एयर एंबुलेंस के जरिए नई दिल्ली के एम्स में लाया जाएगा। यहां उनकी कई बीमारियों का पहले से ही इलाज किया जा रहा है।

नई दिल्ली। पटना स्थित सरकारी आवास में घर की सीढ़ियों से फिसल जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां सुधार नहीं होने पर उन्हेंं एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली लाया जा रहा है। राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में उनका इलाज होगा। इससे पहले भी कई बीमारियों का इलाज वो यहां करवा चुके हैं।

उनके परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि तुरंत में जो बेहतर था, वहां भर्ती कराया गया। आईसीयू में हालत स्थिर बनी हुई है। परिवार के सदस्यों ने डॉक्टरों से विचार विमर्श हुआ और तय हुआ कि एम्स दिल्ली में ही आगे का इलाज कराया जाएगा। कारण, उनकी कई बीमारियों का इलाज यहां से हो रहा है। लालू यादव किडनी की समस्या से पीड़ित रहे हैं, जिसका इलाज भी एम्स ही कर रहा है।

जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को उनके बेटे तेजस्वी यादव को फोन किया और लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। तेजस्वी यादव जनता को लगातार पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

बता दें कि लालू यादव 3 जुलाई को सीढ़ियों से गिर गए थे। इस वजह से उनके हाथ और कंधे पर चोट लग गई। इसके बाद उनके स्टॉफ ने उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। शुरू में खबर आई थी कि लालू के कंधे की हड्डी में हल्का फ्रैक्चर है, लेकिन मंगलवार रात खबर आई कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।