गुरुग्राम। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैमसंग ने आज अपने NO MO’ FOMO फेस्टिवल सेल की घोषणा की जिसके तहत सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एक्सेसरीज, वीयरेबल और सैमसंग डिजिटल अप्लायंस पर ऐसे मेगा ऑफर और रोमांचक कैशबैक की बरसात होगी जैसा कि उपभोक्ताओं ने पहले कभी नहीं देखा है। पहली बार पेश किए जा रहे ये ऑफर सैमसंग.कॉम, सैमसंग के एक्सक्लुसिव स्टोर और नए सैमसंग शॉप ऐप पर आज से शुरू हो जाएंगे। पहली बार खरीदारी कर रहे सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को 4,500 तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
NO MO’ FOMO सेल के दौरान उपभोक्ताओं को फ्लैगशिप गैलेक्सी Z सीरीज और गैलेक्सी S सीरीज से लेकर इनोवेटिव गैलेक्सी A सीरीज और गैलेक्सी M तथा F सीरीज जैसे उच्चतम स्तर की गैलेक्सी स्मार्टफोन श्रेणियों पर पर 57% तक छूट मिलेगी। गैलेक्सी Z सीरीज खरीदने वाले उपभोक्ता 5,199 रुपये मूल्य के वायरलेस चार्जर डुओ सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं और जो ग्राहक गैलेक्सी S सीरीज और गैलेक्सी A सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन खरीद रहे हों, वे कवर पर 50% की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
गैलेक्सी टैबलेट, वीयरेबल और एक्सेसरीज खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 55% तक की छूट हासिल हो सकती है और नए गैलेक्सी लैपटॉप के चुनिंदा मॉडल NO MO’ FOMO सेल के दौरान 30% तक छूट पर खरीदे जा सकते हैं। जो उपभोक्ता गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वीयरेबल, एक्सेसरीज और लैपटॉप खरीदेंगे उन्हें HDFC बैंक और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 15% तक कैशबैक हासिल होगा।
The biggest sale of the year is now live. #YouMake your own combos, get instant cashback and much more. Download the Samsung Shop App for exclusive benefits, also available on https://t.co/UGLEofJbnB and Samsung Exclusive Stores. Shop now: https://t.co/gRzaWZjhyf. #Samsung
— Samsung India (@SamsungIndia) September 19, 2022
इस ऑफर का दायरा स्मार्टफोन से आगे जाकर द फ्रेम, QLED और UHD TV जैसे सैमसंग टेलीविजनों पर भी लागू होता है, जिन पर 48% तक की छूट उपलब्ध है। नियो QLED, QLED, द फ्रेम और UHD TV के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर उपभोक्ताओं को 21,490 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन मिलेगा, जबकि जो ग्राहक उच्चतम श्रेणी के नियो QLED TV (चुनिंदा 8K मॉडलों पर) खरीदेंगे, उन्हें 1,09,999 रुपये का गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा।
सैमसंग TV और डिजिटल अप्लांयस की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को सैमसंग.कॉम, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर में ICICI और अन्य अग्रणी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 22.5% तक कैशबैक भी हासिल होगा। उपभोक्ताओं को सैमसंग.कॉम और सैमसंग शॉप ऐप पर ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं (बाय मोर सेव मोर) ऑफर के तहत लिस्ट में शामिल कुल 550 उत्पादों में से दो या उससे अधिक की खरीद करने पर 5% की अतिरिक्त छूट भी हासिल होगी।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा, “इस साल हम हमारे तमाम डायरेक्ट टू कस्टमर चैनलों – सैमसंग.कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर और सैमसंग शॉप ऐप पर सबसे बड़ा फेस्टिवल सेल उतारने जा रहे हैं। हमारे सेल के पीछे छिपे मूल विचार – नो मोर फीयर ऑफ मिसिंग आउट (अब मौका चूक जाने का कोई डर नहीं) को चरितार्थ करते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि त्योहारों के इस सीजन में सैमसंग के उपभोक्ताओं को हमारे प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छी कीमत, ऑफर और फायदे हासिल हों। अपने विशेष ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं ऑफर के साथ सैमसंग.कॉम और सैमसंग शॉप ऐप खरीदारी का विशेष अनुभव हासिल करने का मौका देंगे जिसमें ग्राहकों को 550 से अधिक विकल्पों में अपनी मर्जी के बंडल बना कर उन पर अतिरिक्त बचत करने का भी अवसर मिलेगा।”