स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री बाल-बाल बचे

नई दिल्ली। आज सैकड़ों यात्री की जान बच गई। तकनीकी खराबी आने के कारण स्पाइसजेट की विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। यह विमान जबलपुर जाने के लिए दिल्ली से ही उड़ान भरा था। कुछ देर बाद इसे वापस दिल्ली लैंड कराना पड़ा। विमान के सभी यात्री सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद विमान जब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। जिसका वीडियो भी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया, जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया; यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।