नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर आमने सामने दिख रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
सीट शेयरिंग पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, “उनसे कौन भीख मांगने गया पता नहीं.. ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि हम गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। हमें उनकी दया की जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर कुछ भी कर सकते हैं। वे नहीं चाहते कि गठबंधन हो क्योंकि अगर गठबंधन नहीं होता है तो सबसे ज्यादा खुशी पीएम मोदी को होगी और ममता बनर्जी आज पीएम मोदी की सेवा में लगी हुई हैं..।”
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “अगर उनको लगता है कि ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की सेवा में लगी हुई हैं तो INDI गठबंधन ने ममता बनर्जी को क्यों लिया?… अधीर रंजन चौधरी में अगर हिम्मत है तो यहां नाटक ना करके वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सामने ये बात बोलें… कांग्रेस ने सारे भारत में चोरी की, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चोरी की… ये दोनों एक हैं।”