नई दिल्ली। कई राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पांच राज्य चुनावी मोड में आ चुके हैं। नेताओं का दौरा और राज्य सरकारों की ओर से योजनाओं की सौगात बांटी जा रही है। इस बीच राजनीतिक सर्वे ने उन राज्यों का सियासमी मिजाज बताने की कोशिश की है।
टीवी चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यूपी में फिर से बीजेपी को सत्ता मिल सकती है। यूपी के लोगों का सीएम योगी पर भरोसा बरकरार है। हालांकि सीटों की संख्या कुछ घटती दिख रही है। बीजेपी को केंद्र में 2024 में फिर से आने के लिए भी यूपी जीतना जरूरी है। यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा की सीटें है।
सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें मिलती दिख रही हैं। बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती है। पिछली बार बीजेपी को 325 और सपा को 48 सीटें मिली थीं। बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें हासिल हुईं थीं।
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे में पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सरकार की विदाई हो सकती है । सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब दिख रही है । AAP को 51-57 सीटें मिलने का आंकलन किया गया है । वहीं कांग्रेस को 38-46 तो अकाली दल को 16-24 सीट मिलने का अनुमान है ।
सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 44 से 48 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत मिल जाएगा। कांग्रेस को 19-23 सीटें मिलेंगी। आम आदमी पार्टी को शून्य से 4 और अन्य को 0-2 सीटें मिलेंगी।
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 15 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। मणिपुर के बात करे तो सर्वे में जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं उसके मुताबिक 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है। बीजेपी गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं। वहीं एनपीएफ को महज 2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है।